बढना कोरोना का इस कदर हो गया ।
लोग शिशकते रेह गए और
आपसमें प्यार बढ गया ।
नियमित इस जीवनमें
एक बदलाव सा आ गया ।
घरों में लोग कैद और
पशु-पक्षियोंका आजाद होना हो गया ।
डाक्टरों और पोलीसकर्मीओकी
सेवा का धन्यवाद करना हो गया ।
कहैर कुदरतका कुछ ज्यादा ही हो गया ।
बढना कोरोना का इस कदर हो गया ।
प्रार्थना हमारी सुन प्रभु अब....
इसकी दवा का इन्तजाम तूजे करना हो गया ।
Jasmin
#बढ़ना