बृहस्पतिवार वीरवार गुरुवार जय जय नारायण नारायण हरि हरि तेरी लीला प्रभु न्यारी न्यारी हरी हरी जय शिरडी साईं की जय शिरडी साईं की आरती शिरडी साईं की ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ का भगवान विष्णु एवं शिरडी साईं को बारंबार प्रणाम नमन नमस्कार है
शुभ संध्या वंदन बृहस्पतिवार वीरवार गुरुवार भगवान विष्णु श्री सत्यनारायण जी और श्री शिर्डी साईं बाबा को बारंबार प्रणाम नमन नमस्कार है आज बृहस्पतिवार है
मंत्र भगवान विष्णु ब्रह्मदत्त-------आरती शिरडी सांई ब्रह्मदत्त
शांताकारं भुजगशयनं पद्यनाभं सुरशम् । विश्वाधारं गगन सदृशं मेघवर्णं शुभांगम्।
लक्ष्मीकांतं कमलनयनं योगिभिर्ज्ञानगम्यम् । वंदे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैक नाथम् ॥
शांताकारं भुजगशयनं पद्यनाभं सुरेशम् । विश्वाधारं गगन सदृशं मेघवर्णं शुभांगम्।
लक्ष्मीकांतं कमलनयनं योगिभिर्ज्ञानगम्यम् । वंदे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैक नाथम् ॥
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सांई बाबा की आरती-2
आरती उतारे हम तुम्हारी साईं बाबा।
चरणों के तेरे हम पुजारी साईं बाबा।
विद्या बल बुद्धि, बन्धु माता पिता हो
तन मन धन प्राण, तुम ही सखा हो
हे जगदाता अवतारे, साईं बाबा।
आरती उतारे हम तुम्हारी साईं बाबा।
ब्रह्म के सगुण अवतार तुम स्वामी
ज्ञानी दयावान प्रभु अंतरयामी
सुन लो विनती हमारी साईं बाबा।
आरती उतारे हम तुम्हारी साईं बाबा।
आदि हो अनंत त्रिगुणात्मक मूर्ति
सिंधु करुणा के हो उद्धारक मूर्ति
शिरडी के संत चमत्कारी साईं बाबा।
आरती उतारे हम तुम्हारी साईं बाबा।
भक्तों की खातिर, जनम लिये तुम
प्रेम ज्ञान सत्य स्नेह, मरम दिये तुम
दुखिया जनों के हितकारी साईं बाबा।
आरती उतारे हम तुम्हारी साईं बाबा।
ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़