# आज की प्रतियोगिता "
# विषय .महसूस "
** कविता **
प्रीत महसूस की जाती ,
ठंड़ी आहें दिल को रुला जाती ।
सुदंरता आँखों से महसूस की जाती ,
आँखों में बसा कर तारिफ की जाती ।।
सुगंध सुंध कर महसूस की जाती ,
दिल को सुकून के पल दे जाती ।
मिठास चख कर महसूस की जाती ,
खा कर वाह वाही लुटी जाती ।
परोपकार करके महसूस की जाती ,
मर कर भी अमर नाम कर जाती ।।
भाईचारे की रीत निभा कर महसूस की जाती ,
दिलों को अनोखे बंधन में बांध जाती ।
भुख दुसरों को रोटी देकर मिटाई जाती ,
दुंआओ की बौछार से मन हरा कर जाती ।।
बृजमोहन रणा ,कश्यप ,कवि ,अमदाबाद ।