"कोविड-19"
सपथ ले लो आर्यपुत्रों"भारत"को जिताएंगे!
कोरोना के चक्र,समय मे"सोसलडिस्टेंस"बनाएं,
न ही मिलने जाएं किसी से,और न ही"हांथ"मिलाएँ
घर मे बैठ के योग करें,और"दीपक धूप"जलाएं
भूंखे और लाचार गरीबों,को"भोजन"पहुंचाए
कोरोना के चक्र समय मे"सोसलडिस्टेंस"बनाएं
पुलिस डॉक्टर और नर्स को"बारम्बार"सराहें
घरों की चिंता छोड़ के अपने,जो"सड़कों"पे आएं
जिससे जो भी हो जाये वो,मदद में"हांथ"बढ़ाये
कोरोना के चक्र समय मे"सोसलडिस्टेंस"बनाएं
"कोविड-19"जैसी गति विधियों को भारत से भगाएं,
मन्त्रों का उच्चारण करके"भौतिक"ताप मिटायें,
आर्यावर्त के वेदों के"मंत्रों"को उच्चारें,
कोरोना की बात करें क्या, चीन की"हस्ती"मिटायेंगे!!
मानों बात मेरी तुम प्यारे,नही तो"फिर"पछताओगे
करते है यमदूत प्रतीक्षा,मौत का"लट्ठ"बजायँगे
कोरोना के चक्र समय मे"सोसलडिस्टेंस"बनाएंगे
-आशीष सिंह