जीवन जीना एक कला है
जिंदगी के वास्तविक रंगमंच
पर निभाना है किरदार हरएक....
सूखी जिंदगी भरनी होती है
रंगबिरंगे ख्वाबों से....
ख्वाबों को साकार करना है
उत्साह के प्राण से.....
रिश्तों के सेतु को बांध के रखना है
अपने दिल के करीब....
गीले सिकवे होते रहेते है मगर
प्यार की धारा चालू रखनी है...
माफ करना सिखना है जीवनमंत्र
रखना है....