#सूखा
तू सब्र तो कर मेरे यार,
जरा सांस तो ले दिलदार
सूखा भी हो जायेगा हरियाला,
तू जो सींचेगा अपनी आशाओ और विश्वास से
सूरज डुबा तो क्या?
कल फिर लायेगा नया उजियारा,
रोशनी भी देती है दस्तक़ अँधेरे दरवाज़े पर,
सपनों के परिंदे उड़ते है आसमान पर.
बस तू सबर तो कर मेरे यार
जरा सांस तो ले दिलदार.
Mahek Parwani