तेरे प्यार मे हम कुछ सूखी जमीन है ।
तू बरसाद की बुंदो बन कर मुजे भीगा दे ।।
तेरे प्यार मे हम कुछ सुखा पेड बन गई ।
तु नई पतीया बन कर मुजे हरा भरा कर दे ।।
Dhara vyas
तेरे प्यार मे हम कुछ सुखी नदि है ।
तु बरसाद बन कर मुजे फीर से पानी से भर दे ।।
तेरे प्यार के बीना हम भी सूखे सूखे है ।
तु प्यार का नगमा बन कर ईस रिस्ते को हरा भरा कर दे ।।
#सूखा