कितनी यादें इकठ्ठी होती है
लेकिन कोई कोई याद ऐसी
होती है जो एक कहानी सी
बन जाती है....
कितनी यादें ऐसी होती है
जो बार बार याद करने को
मन करता है ओर चॉकलेट
की तरह लगती है....
कितनी याद होती है दिलमे
जो याद तो आती है लेकिन
हमारे पास वो सुननेवाला
कोई नहीं होता....
इसीलिए यादें पुरानी जरूर
होती है लेकिन वो हमारी
अकेलापन की दोस्त होती है...