कोरोना एक काल✍️
किसको बोलूं हेल्लो और किसको बोलूं हाय,
सावधानी रख लड़ लो इस"कोरोना" काल से,,
इसी में है समस्त मानव जीवन की भलाई,,,
न माने न समझे तो मिट जाओगे इस जहां से,
छोड़ जाओगे रोते बिलखते बीवी बच्चे और माएँ,,
छोड़ चले जाओगे बेसहारा कई जिन्दगियों को,
इस विपदा में परिवार के कोई काम ना आये,,
अभी वक्त है "घर"में संभल कर रह ले प्यारे,
सामाजिक दूरी ही "कोरोना"से बचने का है उपाय,,
संयम रख कर्त्तव्य नागरिक का फर्ज निभाएँ,
डॉक्टर,नर्स,पुलिस के लिए कर प्यारे दुआएं,
और भूखे,जरूरतमंदों तक खाना पहुचाएं,,,
बाहर यमराज रूपी "कोरोना" खड़ा है,
"कोरोना"से बचने का एक ही मन्त्र है प्यारे,,
न किसी से हाथ मिलाएं,न ही घर से बाहर जाएं,,
किसको बोलूं हेल्लो और किसको बोलूं हाय,
हकीम,वैध ,टोना -टोटका अब काम न आये,,
अभी वक्त है जाग प्यारे,हमने दियो समझाए।