आज की प्रतियोगिता ।
# हास्यकर **
विधा .कविता **
विषय .बीबी ।
भगवान को खुन न ,करोगे तो चलेगा ।
अपनी बीबी को कभी ,नाराज मत करना ।।
अपनी कमाई लाकर ,उसके हाथ रख देना ।
सात जन्मों का नाता ,पल में जुड़ जायेगा ।।
कभी कभी उसे सैर कराने ,जरुर ले जाना ।
तो बिन मांगे सब ,मुरादें पा जाओगें ।।
कभी कभी उसके माईके ,की तारिफ करना ।
मीठे मीठे रसगुल्ले ,रोज पाते जाओगें ।।
कभी कभी उसकी सुदंरता ,के बखान करना ।
तुम पल में आँखों के ,तारे बन जाओगें ।।
अगर स्वादिष्ट ,भोजन चाहते हो तो ।
भोजन की तारिफ ,जरुर करना ।।
तो गरमा गर्म भोजन ,रोज पाते जाओगें ।
अगर भोजन में ,कमी निकाली तो ।
भोजन बिना तुम ,भुखे मर जाओगे ।।
अपनी बीबी के आगे ,ओर हसीना की तारिफ मत करना ।
कुछ रह गये माथे के ,बांल भी फिर नहीं देख पाओगें ।।
बृजमोहन रणा ,कश्यप ,कवि ,अमदाबाद ,गुजरात ।।