एक समय ऐसा आता है जब अधूरापन
क्या है वो पता ही नहीं होता....
एक समय ऐसा आता है जब अधूरापन महेसूस होता है....
एक समय ऐसा आता है जब अधूरापन
खतम हो जाता है....
जिंदगी की रफ्तार भी कैसी गाड़ी के पैयो जैसी है समय के साथ नहीं चले तो फिर से अधूरापन खा जायेगा....