तूने सोचा भूख से मर जाएगा *भारत*,
देख हर खेत में वहां *किसान* खड़ा है;
चौराहे पर जाने की ज़िद मत कर लेना,
वर्दी पहन वहां भी एक *जवान* खड़ा है!
हमको क्या बीमार करेगा तू कोरोना,
*अस्पताल* में *भारत का भगवान* खड़ा है!
यहां सिकंदर ने भी घुटने टेक दिए थे,
तेरे आगे *मेरा भारत महान* खड़ा है..!!!