जिज्ञासु
मुझको जिज्ञासा होती है,तितली में रंग भरा किसने?
जिज्ञासा हरदम होती है फूलो में रंग भरा किसने?
बादल,पर्वत,चन्दा,सूरज ,ये किसने उपजाये कैसे?
पृथ्वी-नदियाँ-सागर-जंगल,ये सबके सब बनते कैसे?
जिज्ञासा की सब वस्तु यहाँ,विज्ञान इसी पर टिकता है?
जिज्ञासु बना यदि न कोई,तो वह मूरख बन जाता है।