भगवान परशुराम को ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी भक्तों का बारंबार प्रणाम नमन नमस्कार है
Parshuram Jayanti 2020 इस बार Akshay Tritiya भले ही 26 अप्रैल को मनाई जा रही है लेकिन देशभर में भगवान Parshuram Jayanti आज यानी 25 अप्रैल को मनाई जा रही है। हालांकति अक्षय तृतिया आज सुबह 10.28 बजे से शुरू होगी और 26 अप्रैल 11.12 बजे तक रहेगी। तृतीय तिथि प्रदोष में होने के कारण इसे 26 अप्रैल को मनाया जाएगा वहीं परशुराम जयंती आज ही मनाई जा रही है।