आज करेंगे नमाज पढ़ने की तैयारी,
माँगेंगे हम दुआएं बहोत सारी,होती होगी जब अजान।।
रखेंगे जब रोज़ा,
होंगे खुश ख़ुदा, और पढेंगे एक साथ मजीद ए कुरान।।
दूर होगी अब हर महामारी,आने वाली खुशियां बहोत सारी, जब रखेंगे अल्लाह पे ईमान।।
आ गया है वो लेके बरकतों और रहमतों की बारिश,
ख़ुदा का बख्शा हुआ तोफा है,माह ए रमज़ान।।
#रमजान मुबारक