** आज की प्रतियोगिता **
# विषय .# किंमत "
# विधा .# कविता **
समय मूल्यवान होता ।
समय किसी की राह नहीं देखता ।।
समय के साथ चलें ,वही सफल होता ।
समय पर किया कार्य ,सफलता देता ।।
समय के साथ चलें ,वही मंजिल पाता ।
समय पल में ,तख्तताज पहनाता ।
समय पल में ,धूलधूसरित करता ।।
समय के आगे ,किसी का कुछ नहीं चलता ।
समय सब का ,एक जैसा नहीं रहता ।।
समय ही दुःख ,सुख अपने कर्मो से देता ।
समय के साथ चलना ,ही हितावह होता ।।
बृजमोहन रणा ,कश्यप ,कवि ,अमदाबाद ,गुजरात ।