कैसे सह जाते है लोग….
जहां बोलना है वहां बोलते नहीं
जहां नहीं बोलना वहां बोलते है
क्यू सह लेते है लोग?
जहां साथ देना है वहां देते नहीं
जहां जरूरी नहीं वहां साथ देते है
क्यू आंखमिचौली खेलते है लोग?
जहां रिश्ता निभाना है वहां निभाते नहीं
ओर अनजानों में रिश्ता ढूंढ़ते है
क्यू अपने आप से भागते है लोग?
कैसे सह लेते है लोग ?????