‼️खगोलीय घटना ब्रह्मदत्त‼️_______________________
_______________________
पृथ्वी के पास से गुजरेगा माउंट एवरेस्ट जितना
बड़ा खगोलीय पिंड, हैरान कर देगी इसकी गति
29 अप्रैल को एक अनोखी खगोलीय घटना ब्रह्मांड में
होने जा रही है। माउंट एवरेस्ट की आधी ऊंचाई के
बराबर एक बड़ा खगोलीय पिंड (क्षुद्रग्रह) पृथ्वी के पास
से गुजरने वाला है। नासा ने स्पष्ट किया है कि ये पहाड़ी
चट्टान पृथ्वी से किसी भी सूरत में टकराने वाली नहीं है।
4.1 किलोमीटर (व्यास) जितना चौड़ा ये खगोलीय पिंड
सुबह 4:56 बजे 31320 प्रति घंटे की गति से पृथ्वी के
पास से गुजरेगा। उस समय यह धरती से 3.9 मिलियन
माइल्स दूर होगा। जो पृथ्वी और चंद्रमा के बीच स्थित
3.84 लाख किलोमीटर दूरी से 16 गुना अधिक होगी।
प्रस्तुति ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़