आज कल एक लड़की हैं जो
हर रोज़ रात मेरा इंतज़ार करती हैं
बे-शक मैं जानता हूँ उसे
बस वो भी सिर्फ मुझसे नजरे मिलाती हैं
और एक हल्की सी मुस्कान भी दिखलाती हैं
मैं चाहता तो हूँ उस्से बात करना
मगर एक लोहे दीवार नज़र आती हैं
बस यूँ ही कुछ गण्टो तक मेरी मुलाक़ात होती हैं
वो डरती हैं शायद बात करने को
क्यों की फॅमिली भी उसके पास होती हैं
पर वो भी क्या कम सोचती हैं
चेहरा उसका उनकी तरफ और
नज़रे गेट के बहार होती हैं
देख मेरे हाय राम ये केसी मुलाक़ात होती है
अब नजर न आता हैं कोई
सिर्फ मुस्कान उनकी होती हैं
मुड-मुड कर वो दो बार देखे
जाके फिर वो सोती हैं 😍
बस ऐसे ही हर रोज मेरी
उनसे (☺) मुलाक़ात होती
#montykhandelwal