नन्ही सी मुस्कान तेरी प्यारी सी लगती है
मनमोहक सी छवि तेरी मन को शीतल कर देती है
दौलत करोड़ो की भी तुझसे कम लगती है
तेरे एक आँसू की कीमत बताना मुश्किल है
झुकी गरदन से जब तू प्यारी सी फ़रमाहिस रख दे तो उससे इंकार करना कितना मुश्किल है
ऐ दुनिया जरा एक पिता से पूछ एक बेटी की कीमत उसके जीवन मे कितनी है-Shweta