**आज की प्रतियोगिता **
# विषय .# पूछना "
# विधा .# कविता ..
क्या पूछना चाहते हो ?
दिल में क्या रखना चाहते हो ।
क्या बताना चाहते हो ?
दिल की आरजू सजाना चाहते हो ।।
क्या देखना चाहते हो ?
सुदंरता निहारना चाहते हो ।
क्या समझना चाहते हो ?
गीता के उपदेश समझना चाहते हो ।।
क्या सुंधना चाहते हो ?
सुदंर फूलों की महक सुधंना चाहते हो ।
किसे खिलाना चाहते हो ?
नन्हें बच्चों की करामात देखना चाहते हो ।।
बृजमोहन रणा ,कश्यप ,अमदाबाद ,गुजराता ।।