*आज की प्रतियोगिता *
# विषय .# शून्य ..
# कविता "
शून्य की बड़ी महिमा है ।
शून्य बिना गिनती अधूरी है ।।
शून्य होने पर जीवन समाप्त है ।
शून्य नकारात्मक शक्ति है ।।
शून्य मानव को निराश करता है ।
शून्य से ही सृजन होता है ।।
शून्य से किया कार्य श्रेष्ठता दिलाता है ।
शून्य होने पर सृष्टी का विनाश है ।।
शून्य जीवन में आना नहीं चाहिए ।
शून्य जीवन का पतन ही है ।।
बृजमोहन रणा ,कश्यप ,कवि ,अमदाबाद ,गुजरात ।