ज़िन्दगी में बार बार हम आपनेआप की तुलना दूसरों के साथ करते रहते हे, और अपने आप को कम या अलग पा कर दुखी होते रहते हे, पर हम कभी यह नहीं समझ पाते के भगवान ने सब को अलग तरीके से खास ही बनाया हे। और ये विभिन्नता ही हर इंसान की अलग पहेचान बनती हे । किसी के यह अच्छा हे तो किसी में वह अच्छा हे ।
इसलिए अपने आपको जेसे हे वैसे स्वीकार करके प्यार करिए।
खुश रहेंगे ।
#विभिन्न