तुम जो आयीं ज़िन्दगी में मेरी उजाला कर दिया
हर ज़र्रे ज़र्रे को दीवाना कर दिया
रहता था में गम के अंधेरो में कहीं छुप कर
तुमने दिल का हर एक कोना रोशन कर दिया
वो प्यार जो कबका सूख कर गिर गया था वक्त की शाख से
तुमने उसे छू कर फिर से हरा कर दिया
ज़िन्दगी में आने के लिए शुक्रिया है तुम्हें
यूंही सदा रहना संग मेरे हस्ते
हुए मुस्कुराते हुए।
।उदित।