आज की प्रतियोगिता ..
विषय .# मूल्य ..
छंदमुक्त कविता ..
जीवन मूल्यवान है ।
समय अनमोल है ।।
समय वापस नही आता है ।
जीवन वापस नहीं मिलता है ।।
समय का सदुपयोग करो ।
जीवन परोपकार में लगाओ ।।
समय पर किया कार्य मूल्यवान होता है ।
जो समय की कर्द नहीं करता है ।।
समय उसे धुलधूसरीत करता है ।
जीवन ऐसा बनाओ कि तुम जाओ तो जग रोएं ।।
दुसरों के दिल में बस कर अमर हो जाओ ।
समय को जिसने सम्भाला वो श्रेष्ठ बन गया ।।
बृजमोहन रणा ,कश्यप ,अमदाबाद ,गुजरात ।