कईयों ने फांसी तो कईयों ने गोली देश के लिए खाई थी,
नहीं भूले उन हरामिओ को जिसने जलियांवाला मे सेंकड़ों लाशे बिछाई थी.
कुछ ना-मर्दो ने बंदूक के साथ अपनी मर्दानगी दिखाई थी,
लाखो निर्दोषों ने इस धरती पे.. अपने खून की नदिया बहाई थी.
हत्याकांड को देख कर एक मर्द ने (उधम सिंह ने) कसम खाई थी,
जरनल डायर को उसीके देश मे तीन गोली घुसाई थी.
-HK
Never Forget 13 April 1919 Jalliyawala Hatiyakand