प्रेम हमारा कहा निजी था
पहले दिन से ही सबको बता दिया था
फिरभी लोगो का क्या काम था
हमारे प्रेम को बदनाम किया था
तब उन लोगों को तमाचा लगा था
जब हमने ब्याह रचाया था
अब उनके सुर बदल गये
हमे प्रेम की मिसाल बता रहे है
खामोश थे उस वक्त हम
ओर आज बोलने की जरूरत नहीं
वैसे भी हमने कहा हमारा प्रेम निजी रखा था
पहले दिन से ही सबको बता दिया था ।
❤💑❤❣💓❣
#निजी