कया कहूं या
कया ना कहूं
समजमे नहीं आता!
इक्कीस दिन के
ये लोक डाउन में
सबसे ज्यादा काम
कोन काम करने वाला है?
गृह लक्ष्मी ,
पत्नी , बीबी ,
मा ,बहन और
हर स्त्री!
उसको ना कोई
सरकार पगार , बोनस
या पुरस्कार देगी!
ये हर पुरुष की जीमेदारी
है कि उनके साथ जुड़ी
हर स्त्री को भावनात्मक
रूप से उसका आभार
एवम् शुक्रिया दिल
से अदा करे।
अनिल भट्ट