#रिश्ता
रिश्ता वही जो अमर होजाय, जैसे
कृष्ण-यशोदा,
रिश्ता वही जोअमरप्रेम बनजाय,
जैसे राधा-क्रिष्ना
रिश्ता वही जो भक्ति बनजाय,
जैसे मीरां-क्रिष्ना
रिश्ता वही जो शक्ति बनजाय,
जैसे लक्ष्मीविष्णु,
रिश्ता वही जो इतिहास बनजाय, जैसे ताजमहल, रिश्ता वही जो "गीता" अमर कथा बनजाय, जैसे कृष्ण-अर्जुन ।