"बेटी"
बेटी तुलसी, बेटी चंदन,
बेटी के मातपिता को वंदन।
बेटी चटकंती चाल,
बेटी छमछम पायल।
बेटी चहकती चिडिया,
बेटी महकती पुडिया।
बेटी घरका गहना,
बेटी के बिना क्या जीना ?
बेटी परिवार की जड़ी बूटी,
बेटी रत्न जडीत गुट्टी।
बेटी दो कुलकी सौरभ,
बेटी कुल का गौरव।
बेटी से वंश विस्तार,
बेटी से सब सुधार ,
"गीता" बेटी बिना,
नहीं संसार।