मैं हो जाऊंगा बर्बाद,तू मिल तो सही
कर दूंगा सब कुछ तेरे नाम,तू मिल तो सही
बेपनाह मोहब्बत करूंगा तुम से,तू मिल तो सही
तेरे लिए सब कुछ कर लूंगा, तू मिल तो सही
इतनी क्यों नाराज हो बता तो सही
प्यार है मुझसे एक बार जता तो सही
क्या है कसूर मेरा एक बार बता तो सही
होले से कह दी कि नफरत तुझसे,एक बार ये कह तो सही
तुमसे प्यार करना है ,तू आ तो सही
मोहब्बत है तुमसे जताना है, तू आ तो सही
सब कुछ मान लूंगा तेरी ,तू आ तो सही
प्यार से तुझे गले लगाना है, तू आ तो सही
कितना मिस करता हूं तुझे बताना है,तू आ तो सही