या शराफत से चाहना गुना है ,या शरीफ किसको को पसंद है ,
कुछ कपड़े, कुछ पैसे, कुछ चेहरे के दीवाने ,
या दिलदारी किस को पसंद है ।
गर सच्चा इश्क़ है किस से तो रखो मत रख ही दो,
कुछ ख्वाब ,कुछ अरमान ,कुछ सपनो के दीवाने,
या सात जन्म का साथ किसको पसंद है ।
बे वजह मत कोशिश करो कसूरवार बन जाओ गए ,
कुछ चहेरा ,कुछ लोग कुछ अदा के दिवाने ,
या सादगी किस को पसंद है ।
यकीन मानो ये भी मानोगे तुम एक रोज हमारे लिए ,
कुछ सफर ,कुछ पल ,कुछ कमाई के दिवाने ,
या ह्रदय की अवनि किस को पसंद है ।