जिंदगी नाम है एक रफ्तार का
हम कैसे वह रफ्तार को जीते है
उस पर निर्भर है जिंदगी....
क्या बताऊ ओ प्यारी जिंदगी
कैसे जीना है तुम्हे वो कहीं को
पता ही नहीं होता.....
तु कितनी रंगीन है, कितनी मजेदार
है , कितनी लाजवाब है वो हरएक
को कहा पता है....
तेरे पास सपने है, तेरे पास उम्मीद है,
तेरे पास कुछ कर दिखाने का मौका
भी है मगर परख सबमें नहीं....
इसीलिए.....
प्यार करे हर कोई आए समझ सबको
ओ प्यारी जिंदगी....