#वसंत_पंचमी_2020
स्नेह भरे बादलों से आकाश छा गया।
बसंती हुआ मौसम, वसन्त आ गया।।
// वसंत_पंचमी_की_मंगलमय_शुभकामनाएं। //
माँ सरस्वती आप सभी के जीवन में अज्ञानता का अंधकार दूर करते हुये ज्ञान के प्रकाश का संचार करें।
विशेष :- श्री वृन्दावन के मंदिरो मे बसंत पंचमी से ही होली का उत्सव शुरू हो जाता है। आज के दिन से ही प्रतिदिन भगवान श्री राधा कृष्ण को गुलाल का एक टीका लगाया जाता है, होली के गीत प्रभु को सुनाये जाते है और विशेष रूप से आज के दिन से पीले वस्त्रों और फूलों द्वारा राधा-कृष्ण का श्रृंगार होता है।
💐🌿🌿🌻🌻🌻🌻🌿🌿💐🌸 💐
//वीर//