में हैरान हूं क्यों लोग भागते रहेते है पूरा समय.... क्या मिलता ऐसे भागने से ये भी नहीं सोचते ......
थोड़ा संभल जा, थोड़ा रुक जा, देख आस पास तेरे.... प्रकृति की सुंदरता
तुझे बुला रही है आयना दिखाने के लिए
लगा आंतर मन में डुबकी तेरा चहेरा खुद दिख जाएगा....तु जिस शांति की तलाश में भटकता है वो प्राप्त हो जाएगी।