सुना है तेरी आखें अब किसी और के लिए रो रही हैं,
तो कौन है..? वो जो मेरे चश्मों से पानी भर रहा है,
बहुत मजबूर होकर में तेरी आँखों से निकला था,
खुशी से कौन अपने मुल्क से बहार रहा है..?
गले मिलना ना मिलना यह तेरी मर्ज़ी है लेकिन,
तेरे चेहरे से लगता है कि तेरा दिल कर रहा है..
Tehzeeb Hafi