भाई मेरे तू इतना क्यों बदल गया,
किसी बेगाने की खातिर
इस बहन को क्यों भूल गया
इतनी दूरिया सही नहीं है भाई
मुझे याद बहुत आती है तेरी
पर आंसू अब मेरे तू पोछे
हालात ऐसे हैं नहीं
ना जाने क्यों दूर तू इतना हो गया
खुशी तेरी मेरे लिए सबसे बढ़कर है
जहां रहे तू सदा खुश रहे दुआ मेरी है
बातें तुने मुझसे बन्द कर दी
जाने किसकी नजर लग गई
लगा था मुझे मैं जरूरी हू तेरे लिए
पर तूने मुझे बता दिया
किसी गैर के खातिर तुने मुझे भूला दिया
हसती हूं भाई पर दिल से नहीं
हर बात में याद तेरी आती है
कुछ मांगूंगी तुझसे तू देगा क्या
मेरा भाई पहले जैसा लौटाएगा क्या