"मेरा यारा"
प्यारी सी उसकी आंखें ना कोई किनारा
देख उसे दिल हुआ बहारा
देख उसे थम जाए यह लम्हा
उसके जाने से मुझे लगे तन्हा
उसे देख लगे कुदरत ने दिया मुझे खूबसूरत नजराना
लगता है जैसे मिल गया ख़ुश रहने का बहाना
करती पूरी कायनात ये इशारा
यही है, यही है वो तेरा यारा।
-बिंदु अनुराग