"पहचान कौन"
वैसे तो स्रीलिंग हैं नाम
खतरा दिखाना है मेरा काम
पुलिस वाले की जीप पर घूमती
एम्बुलेंस की टोच पर में जलती
चलो मुझे पहचानो जल्दी
कोन हूँ मैं एसी बंदी...?
हा..... हा..... हा....
लालबत्ती..... लालबत्ती.... .लालबती
सही पहचाना आपने हूं मैं लालबत्ती,
अब में बताऊँगी
कहाँ कहाँ पर कैसे कैसे
हंमेशा में हूँ जलती...
हाँ हूं मैं लालबत्ती...
पानी के डेममें पानी बढा, हाई एलर्ट हुआ,
कहीं आग लगी कहीं धुआँ उठा
एसे कई खतरो पर ही मेरा जनम हुआ
खतरो की एसी पहचान में बनती
हाँ हूं मैं लालबत्ती...
कहीं चोरी-चपाट, गुंडे-मवाली,
कहीं मारपीट तो कहीं भागा-भागी,
होती बुरी हरकत गर कहीं तो
थोडी ही देर में वहां पे जलती
पुलिसवाले की जीप पर जलती
हाँ हूं मैं लालबत्ती...
कहीं आग लगी कोई जल गया,
मारपीट हुई तो कोई तुट गया,
माँ को पेट में दर्द हुआ, बाईक से कोई गीर गया,
एक फोन पे में आ जाती एम्बुलेंस की करके सवारी
हाँ हूं मैं लालबत्ती...
ईसके अलावा कई सारी जगह पर रहती हूं
सरकारी गाडी पर हंमेशा ही मैं बहती हूं
हाँ मैं वो लालबत्ती हूँ...
- संकेत व्यास (ईशारा)
https://www.matrubharti.com/bites/111322787