तुम उस किताब की तरह हो
जिसे पढ़ने बैठो तो कहानी के
पन्नों से कहानी आती जाए....
तु सुनाता रहे में सुनती रहूं
तुम्हे गहराई से समझने का
इससे अच्छा मौका कहा मिलेगा...
लगता है जैसे हर एक दिन तुम्हे
नए अंदाज से समजने लगी हूं
तेरी किताब खुलती जाए और
में उसमे डूब जाऊ....