Gift a book:
पुस्तके इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं } इनसे अच्छा उपहार भी कोई नही होता । सौंधी सौंधी खुशबू लिये यह देने और लेने वाले के जहन में हमेशा जीवित रहती हैं |शादी ब्याह में एक दूसरे को उपहार देना
भारत की परंपरा है । लेकिन अन्य अवसरों
पर भी तोहफे ही दिए जाते हैं ।
आइये एक किताब किसी को तोहफे में
भेज के बदले में किताबें ही प्राप्त करें ।
नए साल की अच्छी शुरुवात होगी।