फिल्म रिव्यू ‘पति पत्नी और वो’- कोमेडी का ओवरडोज या फिर..?
1978 में एक फिल्म आई थी ‘पति पत्नी और वो’, जिसका एक गाना ‘ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए…’ बडा मशहूर हुआ था और आज भी गाया जाता है. बीआर चोपड़ा निर्देशित, संजीव कुमार, विद्या सिंहा और रंजीता अभिनीत उस हल्की फूलकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी. अब 40 साल बाद उसकी रिमेक उसी नाम से बनकर रिलिज हुई है. कैसी है ये नई 'पति पत्नी और वो'..? क्या ये फिल्म ओरिजिनल फिल्म के जितनी मजेदार है..? क्या ये फिल्म पुरानी फिल्म की तरह बॉक्सऑफिस पर कमाल कर पाएगी..? चलिए जानते है फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रिव्यू के जरिए. रिव्यू पढने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
https://bit.ly/38e2YsY