Quotes by Lakshmi Narayan Panna in Bitesapp read free

Lakshmi Narayan Panna

Lakshmi Narayan Panna Matrubharti Verified

@lnpanna
(406)

#ग़ज़ल
आग लगा कर जायेगी
वज़्न:- 2222 21122 222

मेरी कविता, कैसे उनको भायेगी।
दिल टूटा है, आग लगाकर जायेगी ।।

मरहम उनके दर्द का, केवल इतना है।
मतवाली ही, प्यास बुझा कर जायेगी।।

कहता हूँ फिर भी, छोड़ो रोना धोना।
सूखा है, कल फिर हरियाली आयेगी।।

क़समें, रश्में, रीत, रिवाजें, छोड़ो भी।
उल्फ़त की बस, प्रीत निभाई जायेगी।।

शायर दिल का, मज़हब कोई क्या जाने।
तोहमत उस पर, रोज लगाई जायेगी।।

-Panna

Read More

शायर दिल का, मज़हब कोई, क्या जाने।
तोहमत, उस पर, रोज लगाई जायेगी।।

-Lakshmi Narayan Panna

रोज के उनके, बहाने, यार हैं ।
दर्द है, तकलीफ़ है, बीमार हैं ।।

-Lakshmi Narayan Panna

#ग़ज़ल
#मेरे_अल्फ़ाज़_बन_जाओ
वज्न-2122. 2122. 2122. 2

लग के होंठों से मेरे अल्फ़ाज़ बन जाओ।
तुम मेरी धड़कन कि एक आवाज़ बन जाओ ।।

जुम्बिश-ए-हुस्न-ए-नज़र बनकर बहर निकले।
तुम ग़ज़ल का इक नया अन्दाज़ बन जाओ।।

भूल जानें को जुटी हैं ख़्वाहिशें मुझको।
तुम ही मेरी आरजू तुम आज़ बन जाओ।।

जल मरे सारा जमाना अपनी उल्फ़त पे।
तुम ही मेरी हर खुशी हमराज़ बन जाओ ।।

#Panna

Read More

https://youtu.be/j3jZzj5wCQU

Hindi poem exploring the backstory of laborers, their courage, patience and Social problems.
-Panna

#Republicday
वतन के नाम पर हम साज़िशें हरगिज़ नही करते।
हमें अपने वतन से कम स कम इतनी मोहब्बत है।।

आबरू लुटती रही, और तू बैठा रहा ।
वाह रब मर्जी तेरी, वाह तेरी बेबसी ।।
-WriterPanna
#rapecase #socialevils #अन्यायकेविरुद्ध #अन्याय #शोषण

Read More

आज भी एक अफ़साना है वह,
प्यार भरा नज़राना है वह ।।
याद मिटा ना पाया पन्ना,
आज भी एक दीवाना है वह।।
-Panna
#LoveShayari

-Lakshmi Narayan Panna

Read More

जानत हौ का उल्लू का, रातिउ नही देखात।
जतने मनइ उल्लू हैं, उनहुक कहाँ सुझात ।
-Panna
#अवधी_दोहा

-Lakshmi Narayan Panna

बस तसब्बुर न था , अपना वादा थ यह ,
दिल से दिल में उतरना न छोड़ेंगे हम ।

जिस्म से जान रुखसत भि होगी नही ,
बिन कहे उनसे मुँह कैसे मोड़ेंगे हम ।।
-Panna
#Loveshayari #Loveqoute

-Lakshmi Narayan Panna

Read More