लब तो रजा दे देंगे जाने की,
तुम आंखें पढ़के रुक जाना...
वैसे तो पूछोगे तो "हा" कह देने जाने की,
पर तुम छोड़ के कभी मत जाना...
अच्छा लगता तेरा साथ की,
तुम हम पर अपना हक ऐसे ही जताते जाना...
हर ज़िद पूरी करनी मेरी जरूरी नहीं,
तुम हमे प्यार से डाट भी जाना...
कुछ ज्यादा दूर ना सही,
पर जहां तक मेरे साथ चल शको वहां तक चले आना...
हीमाश्री...
"राधुं"
#my_words ...