समझ रहे वो नादान है हम,
अब क्या समझायें थोडे नासमझ है हम,
उसे के लिये प्यार है उस वजह से थोडे चुप है हम,
वो क्या समझते है बोलना नही आता,
बस थोड़ी सी इज्जत करते है हम,
नही आती बेइज्जती करना हमें,
इसीलिए नही कहे पाते कुछ हम,
और वो मानते है बेवकूफ है हम!!