लड़के वाले लड़की देखने गये, पंडित ने कुंडली मिलाई
*"36 के 36 गुण मिलते हैं”*
पर लड़के वालों ने इन्कार कर दिया
जब वो उठ के जान लगे तो लड़की के पिता ने पूछा — “क्या हुआ, जी ? गुण तो सारे मिल गये हैं। इससे अच्छी जोड़ी और क्या बनेगी ?”
लड़के के पिता ने तमक कर जवाब दिया — *”हमारा बेटा तो चलो लफंगा है, अब क्या बहू भी ऐसी ही ले आयें ?”*
????