ઘર નો રોટલો
आज मैं बताता हूँ एक
बात महान,
पौष्टिक भोजन देता है जीवन
दान,
करता है स्वस्थ शरीर प्रदान,
है इसका हमारे जीवन में
महत्वपूर्ण योगदान,
उसी ने दिया है हमें जीवन
का वरदान,
देखो न व्यर्थ हो उसका ये
दान।
स्वस्थ शरीर और उत्साही मन से
है जीवन महान,
लो मेरी बात मान,
पौष्टिक भोजन है प्राण
समान,
उसको दो उच्च सम्मान।