किसी भी रिश्ते को पूरा
समझ लिया तो उसका जादू खतम हो जाता है,जैसे किसी किताब को पूरा पढ़ लो तो अंत में पूरी होती ही है.
पर मेरा मानना है की रिश्ता हो या इन्सान उसे थोडा उलझा हुआ ही रखना चाहिए.तभी तो हम कोशिश करते रहेंगे ना समझ ने की,वैसे भी कहानी पूरी पठ ली तो खतम हो ही जाती है ना.