एक दीप अंर्तमन में धरे
आओ इस बार दिवाली
की शुरुआत कुछ यूं करें
घर की साफ सफाई संग ही
अपने अंतर्मन को भी
हम शुद्ध करें।।
चाइनीज लड़ियों से नहीं
मिट्टी के दीयों से
अपने घर को रोशन करें
साथ ही एक ज्ञान दीप
अपने अंतर्मन में भी धरे।।
मिठाइयों से केवल मुंह
मीठा ना कर ,रिश्तो में भी
हम अपनी मिठास भरे
त्याग के अपव्यय व लोक दिखावा
दीन हीन की कुटिया को भी रोशन करें।।
सरोज ✍️✍️