कहा गए वो लोग जो एक दिन
हमारे बिना कहीं जाते भी नहीं थे...
कहा गए वो पल जो गुजरते समय
के साथ खो गए.....
सपने तो बहोत ही सुंदर देखे थे फिर
क्यो सच नहीं हुए.....
में तो हमनें बिताए हर लम्हा, हर सपना
पूरा होने का इंतजार कर रही थी.....
पर!!!!!
ये दिन भी आ सकता है एसा कभी सोचा नहीं था....
ईश्वर तुने तो कमाल कर दिया जो चाहा
था इससे बहोत ही ज्यादा देकर मेरी
जॉली भर दी.... इसीलिए सोचती हूं
कहा गए वो लोग????